Top News
Next Story
Newszop

इंदिरा एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

Send Push

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ती है। यह तिथि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित होती है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है पंचांग के अनुसार अश्विन माह की पहली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है जो कि बेहद ही खास है।

image

पंचांग के अनुसार हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी का व्रत पूजन किया जाता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होकर कृपा करते हैं साथ ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। इस बार इंदिरा एकादशी का व्रत 28 सितंबर को रखा जाएगा। तो आज हम आपको भगवान विष्णु की सरल पूजा विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

image

एकादशी पूजा विधि—
इंदिरा एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण कर एक साफ स्थान पर एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। श्री हरि के समक्ष घी का दीपक जलाएं और व्रत का संकल्प करें। इसके बाद पीले रंग के पुष्प प्रभु को अर्पित करें और धूप दीपक से भगवान की विधिवत पूजा करें इसके बाद फल, मिठाई या सात्विक भोजन का नैवेद्य अर्पित करें इंदिरा एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें।

image

इसके बाद भगवान विष्णु की आरती करें। अंत में श्री हरि के मंत्र का जाप करें और भूल चूक के लिए क्षमा जरूर मांग लें। मान्यता है कि इस विधि से भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है और दुख परेशानियां दूर हो जाती हैं। 

image
 

Loving Newspoint? Download the app now