Top News
Next Story
Newszop

काफी अच्छी बात है कि टीम में कई क्वालिटी सीनियर खिलाड़ी है और हमें उन्हें सपोर्ट करना बेहद जरूरी है: भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा बयान

Send Push
Morne Morkel (Pic Source-X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। टीम इंडिया को अब बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाएगा और मोर्ने मोर्केल भी आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं।

मोर्ने मोर्केल को चेन्नई में आकाश दीप और बाकी युवा तेज गेंदबाजों के साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सभी सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।

पहले दिन के अभ्यास सेशन से बाद मोर्ने मोर्केल ने कहा कि टीम इंडिया लकी है कि उनके पास कई क्वालिटी सीनियर खिलाड़ी है और इससे उन्हें भी काम करने में काफी आसानी हो रही है। मोर्ने मोर्केल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी जमकर प्रशंसा की।

बीसीसीआई ने एक वीडियो रिलीज की है जिसमें मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, ‘मैं यह बात समझता हूं कि जीतने की उम्मीद जरूर है और यह मैंने अपने खेल के दिनों में भी काफी अनुभव किया है। सभी युवा खिलाड़ियों को मैं इस चीज से लड़ने का ज्ञान शेयर कर रहा हूं। सीनियर खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे और हमारी यही योजना है कि हम उन्हें सपोर्ट करें। उन्हें हम सही सलाह देना चाहेंगे और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाना चाहेंगे।’

यह मेरे लिए खास मोमेंट था कि मैं भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त हो रहा था: मोर्ने मोर्केल

मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, ‘जब मुझे यह बात पता चली तो मैंने 5 मिनट के लिए खुद को रूम में बंद रखा। मैंने पहले अपने पिता से बात की और पत्नी के पास नहीं गया। ज्यादातर बोला जाता है कि आप अपनी पत्नी से जाकर पूछे लेकिन मैं अपने पिता के पास गया। काफी सालों तक मैं क्रिकेट का फैन रहा हूं और यह सच में मेरे लिए खास मोमेंट था।

इसका लुफ्त मैंने शुरूआती 5 से 7 मिनट तक खुद उठाया और फिर अपने परिवार वालों को बताया कि मैं भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त हुआ हूं। वो लोग भी इस बात से काफी खुश थे।’

image

सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी

image

फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन

image

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-

image

IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-

image

2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट-

image

अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक

image

WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी-

image

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड?

image

T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

image

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

Loving Newspoint? Download the app now