खगोलशास्त्र के अनुसार मेष संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायन की आधी यात्रा पूर्ण कर लेते हैं। इस दिन से होता सौर माह प्रारंभ होता है। 14 अप्रैल 2025 को सौर मास प्रारंभ होगा। इसी दिन से हिंदू कैलेंडर का दूससरा माह वैशाख माह भी प्रारंभ होगा। सौरमास के नाम इस प्रकार है। मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मकर, मीन।
बंगाल: बंगाल में बैशाख माह के पहले दिन से बंगाली नववर्ष प्रारंभ होता है जिसे पोहेला बोइशाख कहते हैं। इस बार बंगाली युग 1432 प्रारम्भ होगा। पश्चिम बंगाल में मेष संक्रान्ति को नबा बरशा, नोबोबर्षो अथवा पोहेला बोइशाख के रूप में मनाया जाता है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ असम, त्रिपुरा तथा बांग्लादेश के बंगाली समुदायों के मध्य मनाया जाता है। असम में पोहेला बोइशाख को बिहू के रूप में मनाया जाता है। बिहू को असमिया नव वर्ष के रूप में भी जाना जाता है।
केरल: भारत के केरल राज्य में, मेष संक्रान्ति को विषु पर्व के रूप में मनाया जाता है। मलयालम कैलेण्डर में, चिंगम माह के प्रथम दिवस पर नव वर्ष आरम्भ होता है। हालाँकि, मालाबार क्षेत्र के निवासी विषु को ज्योतिषीय नववर्ष मानते हैं। इसे विषुक्कणी या विषु कनी कहते हैं। विषु उत्सव का एक अन्य अनुष्ठान विषुकैनीट्टम है।
तमिल: तमिल नववर्ष को पुथन्डु कहते हैं। तमिल नव वर्ष को पुथुरूषम एवं वरुषा पिरप्पु के नाम से भी जाना जाता है। यह तमिल माह चिथिरई के प्रथम दिवस पर मनाया जाता है। यह भी मेष संक्रांति को आधार मानकर ही नववर्ष मनाते हैं।
पंजाब हरियाणा: पंजाब और हरियाणा में वैशाख माह के प्रथम दिन और मेष संक्रांति को आधार मानकर ही बैशाखी का पर्व मनाते हैं। वैशाखी पंजाब के हिंदू और सिखों का प्रमुख पर्व है। बैसाखी को सौर कैलेण्डर पर आधारित, सिख नववर्ष के रूप में भी मनाया जाता है।
You may also like
'मुझे अपने परिवार से बात करनी है', 26/11 हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा की मांग, दिल्ली कोर्ट में 23 अप्रैल को होगी सुनवाई..
अयोध्या के 6 प्रमुख प्रवेश द्वारों को पर्यटक केंद्र बनाएगी योगी सरकार
राहुल गांधी कर रहे भारत का अपमान, गड़बड़ी कांग्रेस के अंदर, चुनाव आयोग में नहीं : संजय निरुपम
सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी तीन महीने बाद 24000 के पार, निवेशकों की पूंजी 7 लाख करोड़ बढ़ी
दिल्ली : भाजपा से राजा इकबाल ने मेयर और जय भगवान यादव ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन, 'आप' ने नहीं उतारे प्रत्याशी