INDvsNZएजाज पटेल (छह विकेट) और ग्लेन फिलिप्स (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को भारत को 25 रनों से हराकर दिया। इसी जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली हैं।
भोजनकाल के बाद जीत की ओर बढ़ रहे भारत को 22वें ओवर में एजाज पटेल ने ऋषभ पंत (64) को आउट कर झटका देते हुए न्यूजीलैंड की मैच मेें वापसी करा दी। पंत ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने अश्विन (आठ) को और इसी ओवर में ग्लेन ने आकाश दीप (शून्य) आउटकर भारत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 30वें ओवर में एजाज ने वॉशिंगटन सुंदर (12) को बोल्ड कर 121 के स्कोर पर भारतीय पारी का अंत कर मुकाबला 25 रनों से जीत लिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली। यह पहली बार हुआ है जब भारत घर पर टेस्ट सीरीज हारी है।
इस हार से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भी भारत को बड़ा धक्का लगेगा।न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 रन पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने एक के बाद एक 29 के स्कोर पर अपने नाम विकेट गवां दिये। कप्तान रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (एक), यशस्वी जायसवाल (पांच) और विराट कोहली (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने ऋषभ पंत के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई।
16वें ओवर में एजाज पटेल ने विल यंग के हाथों कैच जडेजा (छह) को आउट कराकर इस साझेदारी तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये वॉशिंगटन सुंदर ने पंत पारी को संभाला। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत ने 50 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 53) रन बना लिये।न्यूजीलैंड की ओर एजाज पटेल ने छह विकेट लिये। ग्लेन फिलिप्स को तीन विकेट मिले। मैट हेनरी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले रवींद्र जडेजा और अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 174 के स्कोर पर समेट दिया। इसी के साथ भारत को मुश्किल पिच पर मैच जीतने के लिए 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। वानखेड़े की न्यूजीलैंड ने कल के 171 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। स्कोर में अभी चार रन जुडे थे कि रवींद्र जडेजा ने आकाश दीप के हाथों एजाज पटेल (आठ) को कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 45.5 ओवर में 174 के स्कोर पर समापन कर दिया।
दूसरे दिन भारत की पहली पारी के 263 रन के जवाब में मेहमान टीम ने नौ विकेट पर 171 रन बना लिये थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाये थे। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रनों की बढ़त ली थी दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा सर्वाधिक पांच विकेट लिये। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके। आकाश दीप और वशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला।New Zealand wrap up a remarkable Test series with a 3-0 whitewash over India following a thrilling win in Mumbai 👏 #WTC25 | 📝 #INDvNZ: https://t.co/XMfjP9Wm9s pic.twitter.com/vV9OwFnObv
— ICC (@ICC) November 3, 2024
You may also like
iQOO 13 Colours and Neo 10 Series Features Unveiled: Powerful Dual-Core Performance with In-House Q2 Chip
स्टाइलिश लुक और 70 KMPL के दमदार माइलेज के साथ TVS Sport बाइक अब सिर्फ ₹2059 की EMI पर लाएं अपने घर
Vivo X200 and X200 Pro Set for December Launch in India: A Flagship Experience with Cutting-Edge Features
आज का वृश्चिक राशि का राशिफल 13 नवंबर 2024 : दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, खर्चे रहेंगे अधिक
OPPO Reno 13 and Reno 13 Pro: India Launch Timeline and Key Specifications Revealed