आगरा। ताजमहल की खूबसूरती देखने आने वाले पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहे तीन युवकों को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। ताजगंज थाना पुलिस ने ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट के आसपास पर्यटकों पर जबरदस्ती दबाव डालने के आरोप में इन तीनों को गिरफ्तार किया है।
कौन हैं ये आरोपी?पकड़े गए युवकों के नाम हैं- सलमान (27 साल), पिता शौकात अली, जो तेलीपाड़ा का रहने वाला है; राहुल सिंह (29 साल), पिता छोटेलाल, जो चौक इंदारा में रहता है; और विकास कुमार (30 साल), पिता पप्पू सिंह, जो असद गली का निवासी है। इन तीनों ने मिलकर ताजमहल आने वाले सैलानियों का जीना मुहाल कर रखा था।
पर्यटकों को कैसे सता रहे थे?पुलिस के मुताबिक, ये युवक ताजमहल घूमने आए पर्यटकों का पीछा करते थे। ये लोग जबरन उन्हें ताजमहल घुमाने की पेशकश करते और महंगे होटलों में खाना खाने के लिए दबाव डालते। इस हरकत से पर्यटकों में डर, गुस्सा और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही थी। कई बार तो हालात इतने बिगड़ रहे थे कि किसी बड़े अपराध की आशंका तक बन रही थी। इन गुंडों की हरकतों से ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्थल की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा था।
पुलिस ने दिखाई सख्तीताजगंज थाना पुलिस ने शिकायतों के बाद तुरंत एक्शन लिया। इन तीनों युवकों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत हिरासत में लिया गया और फिर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि पर्यटक बिना डर के ताजमहल का आनंद ले सकें।
You may also like
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली मेंˈ कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
दो बेटों की मौत से बुजुर्ग पर टूटा दुखों का पहाड़, बेहोश होकर बोले – “जिसके लिए जी रहा था, वो भी चला गया”
राज्य सरकार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर अग्रसर : नीरज सिंह
अंबाला में 538 करोड़ से जल्द तैयार होगा शहीदी स्मारक
हरियाणा: प्रदेश भर में हर घर तिरंगा थीम पर मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस