Cricket News : पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक यॉर्कर से एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। सिराज की इस गेंद की हर तरफ तारीफ हुई, लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इसे ‘बॉल ऑफ द सीरीज’ नहीं चुना। जी हां, सचिन ने रेडिट पर बातचीत के दौरान उस गेंद का जिक्र किया, जिसे वो इस सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद मानते हैं। आइए जानते हैं, आखिर कौन सी थी वो गेंद जिसने सचिन का दिल जीत लिया।
सचिन की पसंद: आकाश दीप की वो खास गेंदसचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा, “मेरे लिए सीरीज की सबसे शानदार गेंद वो थी, जो आकाश दीप ने जो रूट को डाली। ये गेंद दूसरे टेस्ट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। मुझे लगता है कि वहां से भारत ने खेल में पकड़ बनाई।” सचिन ने आगे बताया कि आकाश दीप की गेंद में पिच से देर से मूवमेंट हुआ, जिसने जो रूट जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को पूरी तरह से चकमा दे दिया। सचिन ने कहा, “ऐसे बल्लेबाज को, जो इतने रन बना चुका हो, इस तरह आउट करना आसान नहीं। मेरे लिए यही गेंद सीरीज की सबसे खास थी, क्योंकि ये एक अहम मोड़ पर आई।”
आकाश दीप का जलवा और सिराज की धमकएजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। इस बिहारी गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे मैच में 10 विकेट झटके, जिसमें दूसरी पारी में 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 विकेट शामिल थे। हालांकि, अगले दो मैचों में आकाश अपनी लय कायम नहीं रख पाए और लॉर्ड्स व ओवल टेस्ट में सिर्फ तीन विकेट ही ले सके। दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने आखिरी टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
क्यों खास थी आकाश दीप की गेंद?सचिन ने आकाश दीप की गेंद को इसलिए खास बताया, क्योंकि इसने जो रूट जैसे अनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को आउट किया। यह गेंद न सिर्फ तकनीकी रूप से शानदार थी, बल्कि इसने मैच का रुख भी बदला। सचिन का मानना है कि ऐसी गेंदें क्रिकेट में गेम-चेंजर साबित होती हैं। सिराज की यॉर्कर भले ही चर्चा में रही, लेकिन सचिन के लिए आकाश दीप की गेंद का जादू बेमिसाल था।
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' पर बवाल: सपा नेता ने नूपुर शर्मा को ठहराया जिम्मेदार, 'मुसलमानों के खिलाफ साजिश!'
राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी
जसप्रीत बुमराह बेस्ट नहीं! पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ
शीशे तोड़कर भागे मरीज... दिल्ली के अस्पताल में लगी भयंकर आग, 1 की मौत
सर्जरी से वापसी: सूर्यकुमार यादव संभालेंगे एशिया कप 2025 में भारत की कमान