नागपुर शहर इन दिनों एक अजीबोगरीब फ्लाईओवर की वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है। दिगोरी से इंदौरा को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर का एक हिस्सा अशोक चौक पर बने एक पुराने मकान की बालकनी के बिल्कुल करीब से गुजर रहा है। ये नजारा देखकर शहर के लोग दंग हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
ये दृश्य शहरवासियों के बीच हैरानी का सबब बन गया है। लोग कह रहे हैं कि विकास तो ठीक है, लेकिन ये क्या इंजीनियरिंग का कमाल है?
150 साल पुराना घर, लेकिन मालिक को कोई शिकायत नहींअशोक चौक में रहने वाले प्रवीण पत्रे का घर 150 साल से ज्यादा पुराना है। इसका रेनोवेशन साल 2000 में हुआ था। मजेदार बात ये है कि फ्लाईओवर का ये हिस्सा उनकी बालकनी के बिल्कुल पास से निकल रहा है, लेकिन उन्हें इससे कोई तकलीफ नहीं हो रही।
मकान मालिक ने पहले ही दी थी हामीप्रवीण पत्रे बताते हैं कि फ्लाईओवर बनना शुरू होने से पहले NHAI के अफसरों ने उन्हें पूरी जानकारी दी थी। उन्होंने तब कोई विरोध नहीं किया। उनका कहना है, ‘ये हिस्सा हमारे घर का कोई उपयोगी इलाका नहीं है, इसलिए सुरक्षा को लेकर कोई फिक्र नहीं।’ उनकी बेटी सृष्टि पत्रे ने कहा कि जब फ्लाईओवर पूरा हो जाएगा और गाड़ियां दौड़ने लगेंगी, तो वो घर में नॉइज कटिंग की सुविधा लगवा लेंगे।
नागपुर का अब तक का सबसे लंबा फ्लाईओवरमहाराष्ट्र के नागपुर में बना ये शानदार फ्लाईओवर आपको भी देखना चाहिए। ये किसी विश्व धरोहर से कम नहीं। pic.twitter.com/td3pu1hlty
— Manraj Meena (@ManrajM7) September 13, 2025
ये फ्लाईओवर करीब 9.2 किलोमीटर लंबा है और इसकी कीमत 998 करोड़ रुपये आ रही है। ये नागपुर का अब तक का सबसे बड़ा फ्लाईओवर माना जा रहा है। पूरा काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की देखरेख में चल रहा है।
बालकनी पर NHAI की कड़ी चेतावनीइस पूरे मामले पर NHAI नागपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सिन्हा से जब बात की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि जिस मकान की बालकनी के पास फ्लाईओवर गुजर रहा है, वो बालकनी बिना इजाजत बनाई गई है। विभाग ने नागपुर महानगरपालिका को चिट्ठी लिखकर कहा है कि इस अनधिकृत निर्माण को हटाना महानगरपालिका की जिम्मेदारी है।
You may also like
टिकटॉक को लेकर Donald Trump ले सकते हैं बड़ा फैसला, 17 सितंबर को खत्म हो रही है ये डेडलाइन
Asia Cup 2025: भारत ने एशियाकप में पाकिस्तान को सात विकेट से दी शिकस्त, कर दिया ये कारनामा
संगीता फोगाट ने बीच में छोड़ा अशनीर ग्रोवर का 'राइज एंड फॉल', लाइब्रेरी रूम में मिली थी ससुर के निधन की खबर
घरवालों को देता नही` था चव्वनी, औरत के चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
Puja Khedkar Mother Controversy: विवाद में घिरी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा नई मुश्किल में!, कथित तौर पर अगवा किए गए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने घर से छुड़ाया