बिहार के दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना ने जमकर विवाद खड़ा कर दिया। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया। अब पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपनी बात रखी।
बिहार में जीविका निधि की शुरुआतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने ऑनलाइन संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस और राजद के मंच से मेरी मां को गाली दी गई। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने मुझे मां भारती की सेवा करना सिखाया। उन्होंने कहा था कि गरीबों की मदद करो। मां का दर्जा तो देवी-देवताओं से भी ऊपर होता है।”
“मां को गाली देना हर मां का अपमान”पीएम मोदी ने गहरे दुख के साथ कहा, “इन लोगों ने अपने मंच से मेरी मां के लिए अपशब्द कहलवाए। यह उनकी महिला विरोधी सोच को दिखाता है। मेरी मां ने मुझे बेहद गरीबी में पाला। उनके लिए अपशब्द सुनना हर मां को दुख देगा। इन लोगों ने मुझे भी न जाने कितनी गालियां दीं। गालियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। इनकी सोच अब सबके सामने है। राजद के राज में बिहार की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।”
“कांग्रेस का आदिवासी और महिला विरोधी चेहरा”माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए एनडीए सरकार दिन-रात काम कर रही है। आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर गौरवान्वित हूं। https://t.co/381gpeg2oX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब आदिवासी परिवार से आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करती है। “महिलाओं के प्रति ऐसी नफरत की राजनीति को रोकना जरूरी है। मां को गाली देने वालों को भारत की धरती कभी माफ नहीं करती। राजद और कांग्रेस को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए।”
“हर गली से एक ही आवाज”पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि इस अपमान के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा, “हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज गूंजनी चाहिए – ‘माँ को गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे!’। हम राजद और कांग्रेस के अत्याचार को और बर्दाश्त नहीं करेंगे।” उन्होंने जनता से इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद से जवाब मांगने की बात कही।
You may also like
बिजनेस के नाम पर लखनऊ आ रही थाई महिलाये,नोटरी ऑफिस के वकील पर मुकदमा
हरियाणा में बारिश से चार लाख एकड़ फसल बर्बाद, 15 सितंबर तक खुला रहेगा पोर्टल
ग्वालियरः राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी
ग्वालियरः जिले में 8 और जरूरतमंद महिलाएँ बनी “शक्ति दीदी”, कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी
ग्वालियरः शहर से सटे भाटखेड़ी ग्राम से चार बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई