बहराइच, 10 नवम्बर . उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने बहराइच में भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा रोडवेज बस अड्डे से बस में सवार दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनके पास मिले बैग की तलाश ली और पूछताछ के बाद अपने साथ ले गयी है.
एटीएस सूत्रों की मानें तो रविवार को परिवहन निगम की बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. कोतवाली नानपारा के हाड़ा बसेहरी गांव के पास एटीएस के जवानों ने बस को रुकवाया. रोडवेज बस में सवार दो संदिग्धों को उतारकर बसहेरी स्थित एक होटल में ले जाकर पूछताछ की. संदिग्धों के पास बैग भी मिले हैं. कार्रवाई के दौरान यूपी एटीएस के अलावा महराष्ट्र एटीएस भी शामिल रही.
क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया यूपी एटीएस टीम ने दो युवकों को रोडवेज बस से उतारा है. एक होटल में पूछताछ की, उनके पास से चार बैग मिले हैं. इसके बाद टीम दोनों को अपने साथ लेकर चली गई. एटीएस ने किन युवकों को पकड़ा है और उनसे क्या पूछताछ हुई है उनके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि पकड़े गए युवकों के चिटफंड हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना है. देश विरोधी गतिविधियाें में भी शामिल होने की चर्चा है.
/ दीपक
You may also like
सऊदी अरब में इस्लामिक देशों का जमावड़ा, जानिए क्या-क्या हुआ
युवा स्टार ने जीता एमएस धोनी का दिल, मेगा नीलामी से पहले ट्रायल की मांग की
Inside the Controversial Demands of the Ulema: Mahavikas Aghadi Faces Rising Pressure Amid Political Crossfire
Sarkari Naukri CBI: सीबीआई में सरकारी नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन
बिजनेस: पिछले पांच साल में प्याज की कीमतों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी