कुल्लू, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली के समीप स्थित सोलंग वैली में बुधवार बीती रात हुई भारी बारिश के चलते भारी मलबा आने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। घटना रात के समय उस समय हुई जब क्षेत्र में तेज बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ गया और नाले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
तेज बहाव के साथ आए मलबे ने सोलंग वैली से पहले स्थित ‘फर्स्ट स्नो गैलरी’ क्षेत्र को प्रभावित किया, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मार्ग बंद होने से पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत्त शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक मार्ग रोहतांग पास से शुरू करवाया है।
वहीं, जिला प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन से संपर्क कर मलबा हटाने और मार्ग बहाल करने का कार्य तुरंत शुरू करवाया है। संबंधित विभाग मौके पर जुटे हुए हैं और मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास जारी हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता
ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी
Jio BlackRock का NFO मिस कर दिया? कोई बात नहीं! इस तरीख से मिलने वाला है दूसरा मौका; MyJio में भी निवेश का ऑप्शन