Next Story
Newszop

शहरों के सर्वग्राही विकास के लिए 1203 करोड़ रुपए के कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी

Send Push

गांधीनगर, 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शहरों और शहरी विकास प्राधिकरण क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिए 1202.75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को सैद्धांतिक मंजूरी दी है. राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को शहरी विकास वर्ष के रूप में मनाने के साथ शहरों में टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एवं जन सुविधाओं के माध्यम से नागरिकों के ‘अर्निंग वेल, लिविंग वेल’ को साकार करने का संकल्प व्यक्त किया है.

गुजरात सरकार ने इस संदर्भ में राज्य में 9 नई महानगर पालिकाओं का गठन किया है. नवगठित महानगर पालिकाओं सहित राज्य के नगरों और शहरों में जनहित के कार्यों को भी तेजी प्रदान की है. स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत ऐसे कार्यों के लिए धन आवंटन के तहत मुख्यमंत्री ने 1202.75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को सैद्धांतिक अनुमति दी है.

मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य से राज्य की 8 नवगठित महानगर पालिकाओं में सड़क, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट और सैनिटेशन जैसे भौतिक ढांचागत सुविधा के कार्यों के अलावा आंगनबाड़ी, स्कूल के भवन, लाइब्रेरी और शहरी स्वास्थ्य केंद्र जैसे सामाजिक बुनियादी ढांचे के कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की है. इसके अलावा, अर्बन मोबिलिटी, शहरी सौंदर्यीकरण, अनूठी पहचान के कार्य, जलापूर्ति और बरसाती पानी की निकासी जैसे कार्यों के लिए 585.83 करोड़ रुपए के खर्च की सैद्धांतिक अनुमति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने इन नवगठित महानगर पालिकाओं में सार्वजनिक परिवहन की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी बस परिवहन योजना के तहत सीएनजी बसों के संचालन के लिए 2025 से 2027 के तीन वर्षों के दौरान प्रतिवर्ष 39 करोड़ रुपए प्रदान करने का भी महत्वपूर्ण निर्णय किया है.

इन नवगठित महानगर पालिकाओं के अलावा गुजरात सरकार ने दो शहरी विकास प्राधिकरणों को स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 473.19 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. जिसके तहत वडोदरा शहरी विकास प्राधिकरण (वूडा) को अत्याधुनिक खेल परिसर के लिए 72.52 करोड़ रुपए तथा 60 एमएलडी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा चार टीपी (नगर नियोजन) क्षेत्रों में भूमिगत ड्रेनेज नेटवर्क के कार्यों के लिए 302.86 करोड़ रुपए सहित कुल 375.38 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. इसके अलावा, सूरत शहरी विकास प्राधिकरण (सूडा) के लिए सड़क रिसर्फेसिंग और नई सड़कों के निर्माण और एलईडी स्ट्रीट लाइट के कार्यों के लिए 97.81 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.

मुख्यमंत्री ने राज्य की सूरत, वडोदरा और गांधीनगर महानगर पालिकाओं के लिए निजी सोसाइटी जनभागीदारी योजना के अंतर्गत शामिल कार्यों, बुनियादी सुविधा के कार्यों और सड़क, पानी की लाइन और गटर व्यवस्था के कार्यों के लिए कुल 105.03 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति दी है. मुख्यमंत्री ने शहरी विकास के लिए गुजरात के विकास विजन में नागरिकों को उच्च गुणवत्तापूर्ण जीवन और अधिक बेहतर अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ शहरों को सक्रिय, स्मार्ट, टिकाऊ तथा गतिशील शहरी केंद्रों में परिवर्तित करने जैसे मुद्दों को केंद्र में रखते हुए 1202.75 करोड रुपए की यह भारी धनराशि आवंटित की है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now