भीलवाड़ा, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पॉलिटिकल पार्टी बनाकर राजनीतिक चंदा लेने और बोगस ट्रांजैक्शन कराने के मामले में आयकर विभाग ने सोमवार को भीलवाड़ा और मुंबई में एक साथ छापेमारी की। विभाग की टीमें अकाउंटेंट कन्हैयालाल बाकलीवाल और उनके बेटे आशीष बाकलीवाल के ठिकानों पर पहुंचीं और घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
सबसे पहले आईटी टीम ने मुंबई में आशीष बाकलीवाल के ऑफिस पर दबिश दी। ठीक इसी समय दिल्ली और जयपुर से पहुंची टीमें भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित कन्हैयालाल बाकलीवाल (50) के मकान पर पहुंचीं। दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान टीम ने घर में मौजूद कई दस्तावेज खंगाले और बाकलीवाल से पूछताछ की।
आयकर विभाग को आशंका है कि बाकलीवाल परिवार राजनीतिक दलों को चंदा देने के नाम पर बोगस ट्रांजैक्शन कर रहा था। टीम को संदेह है कि इन लेन-देन में करोड़ों रुपये का खुलासा हो सकता है। जांच में बाकलीवाल परिवार की भूमिका अहम मानी जा रही है।
भीलवाड़ा में पिछले 35 दिनों के भीतर यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 14 जुलाई को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देश पर आयकर विभाग ने देशभर में करीब 150 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर रेड की गई थी। उसी अभियान की कड़ी में अब तक भीलवाड़ा में कुल 5 ठिकानों पर छापे डाले जा चुके हैं। इनमें 2 अकाउंटेंट, एक राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो पदाधिकारी शामिल हैं। सोमवार को हुई कार्रवाई इस मामले में भीलवाड़ा की पांचवीं रेड है।
कन्हैयालाल बाकलीवाल का ऑफिस महालक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र मार्ग रोड पर स्थित है, जो फिलहाल बंद मिला। वहीं मुंबई में रिश्तेदार आशीष बाकलीवाल के ऑफिस से भी आईटी टीम ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए। विभाग की टीमें देर शाम तक तलाशी और पूछताछ में जुटी रहीं।
अधिकारियों के अनुसार, कार्रवाई पूरी होने के बाद ही राजनीतिक चंदों और बोगस ट्रांजैक्शन के नेटवर्क की पूरी तस्वीर सामने आ पाएगी। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि यह छापेमारी करोड़ों रुपये के हेरफेर का पर्दाफाश कर सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
लक्ष्मण की तपस्या: मेघनाद का वध कैसे हुआ संभव?
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी, कब आएगा बड़ा ऐलान?
गुजरात: आम आदमी पार्टी ने पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
पंडित हरिशंकर शर्मा: जिनकी लेखनी ने समाज की कुरीतियों और रूढ़ियों पर किया तीखा प्रहार
दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं आने देंगे: सीएम रेखा गुप्ता