– तमिलनाडु में 4800 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
तूतीकोरिन, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव की सफल यात्रा के बाद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार रात तमिलनाडु पहुंचे। थूथुकुडी हवाई अड्डे पर राज्यपाल आर.एन. रवि, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन, राम मोहन नायडू, राज्य के मंत्री थंगम थेन्नारासु और अन्य ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में तूतीकोरिन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और राज्य में 4800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 17,340 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह टर्मिनल सालाना 20 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। इसके अलावा सड़क अवसंरचना क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-36 के 50 किलोमीटर लंबे सेठियाथोप-चोलापुरम खंड को चार लेन का बनाने का कार्य समर्पित किया, जिसमें तीन बाइपास भी शामिल हैं। उन्होंने कोल्लिडम नदी पर एक किलोमीटर लंबे चार लेन वाले पुल, चार बड़े पुलों, सात फ्लाईओवर और कई अंडरपास का भी उद्घाटन किया, जिससे डेल्टा क्षेत्र के सांस्कृतिक और कृषि केंद्रों से संपर्क बढ़ेगा।
दूसरी परियोजना, लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 5.16 किलोमीटर लंबे एनएच-138 तूतीकोरिन पोर्ट रोड को छह लेन का बनाना है। इससे माल का आवागमन आसान होगा, रसद लागत में कमी आएगी और वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह के आसपास बंदरगाह-आधारित औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने चिदंबरनार बंदरगाह पर लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नॉर्थ कार्गो बर्थ-3 का भी उद्घाटन किया।
रेलवे के बुनियादी ढांचे में, प्रधानमंत्री ने 99 किलोमीटर लंबी मदुरै-बोदिनायक्कनूर लाइन के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। उन्होंने 650 करोड़ रुपये की लागत से 21 किलोमीटर लंबे नागरकोइल टाउन-कन्याकुमारी खंड के दोहरीकरण के साथ-साथ अरलवैमोली-नागरकोइल जंक्शन और तिरुनेलवेली-मेलाप्पलाई खंडों के दोहरीकरण का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु अभूतपूर्व विकास का साक्षी बन रहा है, जो राज्य को एक जीवंत भारत की प्रेरक शक्ति बनाने के केंद्र के संकल्प को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में विशाल और आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक व्यापक अभियान चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में उनकी सरकार ने बुनियादी ढाँचे और ऊर्जा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि ये किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ होते हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार तमिलनाडु के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
घर में चोरी की कोशिश करते पकड़ाया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, जानें पूरा मामला
भड़के हाथी ने एक टक्कर में चकनाचूर कर दी वन विभाग की स्कॉर्पियो, मौत सामने देख कांप गई टीम, ग्रामीण को पैरों से रौंदा
शराब ठेकेदारों का रसोइया बना 'रईस चोर', 75 लाख चुरा कर पहुंचा महाराष्ट्र, 'सेठ' बनने से यूं पकड़ा गया!
प्रॉड्यूसर मान लाल सिंह पर फेंकी चप्पल-बोतल, मुंबई पुलिस ने मॉडल रुचि गुज्जर के खिलाफ की FIR, जानें पूरा मामला
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट भर रही थी उड़ान तभी लगी आग, मची अफरातफरी, भयावह वीडियो आया सामने