जौनपुर,19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस और आरएएफ कंपनी डी-91 (रैपिड एक्शन फोर्स) ने मंगलवार की देर शाम को शहर में संयुक्त पैदल गश्त की। सुरक्षा बलों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने अटाला मस्जिद सहित प्रमुख मार्गों पर गश्त की। इस दौरान लोगों से संवाद परिचितीकरण किया गया और शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। गश्त का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का माहौल बनाना और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखना था।
अभियान का नेतृत्व थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह और आरएएफ डी-91 के असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने किया। दोनों अधिकारियों के साथ उनकी टीमें भी मौजूद रहीं। पुलिस प्रशासन ने कहा कि वह जनपदवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।कंपनी जनपद में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक विभिन्न थाना क्षेत्र में भ्रमण करेगी।आज जवानों द्वारा कोतवाली ,जफराबाद लाइन बाजार में भ्रमण किया गया और लोगो से संवाद स्थापित किया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर क्रिकेट के जानकारों ने उठाए सवाल
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगीˈ फेरे. जाने फिर क्या हुआ
दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम धमकी का ईमेल, मचा हड़कंप
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपकोˈ जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
लीवर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बचें