– मुख्यमंत्री ने नीति आयोग की विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047 बैठक में की सहभागिताभोपाल, 24 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के विजन से प्रेरित होकर मध्य प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह विचार शनिवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किए.
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता मे नीति आयोग की शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) की 10वीं बैठक में भाग लिया. यह बैठक ‘विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047’ थीम पर केंद्रित रही. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में शामिल होकर प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त किया और इसे भारत के भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मध्य प्रदेश विकास और लोक कल्याण के संकल्प पथ पर अग्रसर है और निरंतर नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है.—————
तोमर
You may also like
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन
सवाईमाधोपुर एसीबी एएसपी रिश्वत प्रकरण : जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार
चुनाव आयोग ने कानूनी सलाहकारों और सीईओ का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया
पहलगाम हमले पर एक बार फिर से भाजपा सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं में दिल नहीं था...
करुण नायर ने खुद दे दिया छक्का, लेकिन थर्ड अंपायर ने पलट दिया फैसला, IPL 2025 में दिखा अजीब नज़ारा; VIDEO