वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में लगातार हुई बारिश के बाद शनिवार को मंडुवाडीह से महेशपुर जाने वाली सर्विस रोड धंस गई। पानी भरा होने के कारण एक माल लदी पिकअप गाड़ी उसमें फंस गई। क्रेन के जरिए पिकअप को बाहर निकाला गया। इस दौरान उधर से गुजरने वाले वाहनों को दूसरी तरफ से आगे बढ़ाया गया।
दुकानदार किशन ने बताया कि बनारस में कल रात से ही बारिश हो रही है और आज सुबह भी जोरदार बारिश हुई है। सड़क धंसने की घटना सुबह की ही मालूम होती है, जिसमें पानी भरा होने के कारण वाहन चालक वहां फंस गया। किसी तरह वाहन निकाल कर जाम हटाया गया। मंडुवाडीह थाने के पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया है। वाहनों का आवागमन दूसरी तरफ से हो रहा है। मौके पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी जायजा ले रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा
भोजूडीह पंचायत में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम
'अनुपमा' का 'अनुज' हो या फेमस सिंगर, इस बार बिग बॉस के घर में मचने वाला है असली धमाल!
Mahindra Bolero Neo पर ऐसा डिस्काउंट फिर नहीं मिलेगा, खरीदने का मन है तो यही है सबसे सही मौका!
बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना