मुंबई, 19 अप्रैल . विले पार्ले में जैन मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शनिवार को जैन समाज ने अहिंसक रैली निकालकर मुंबई नगर निगम का विरोध किया. इस रैली में मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, स्थानीय भाजपा विधायक पराग अलवणी और जैन संत उपस्थित थे. जैन समाज ने उसी जगह पर फिर से जैन मंदिर बनाए जाने और जैन मंदिर को तोडऩे वाले मुंबई नगर निगम के सहायक आयुक्त को तत्काल निलंबित करने की मांग की है.
मंदिर के ट्रस्टी अनिल शाह ने बताया कि कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन मुंबई नगर निगम ने कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार किए बिना बुधवार को ही मंदिर तोड़ दिया. इसलिए मुंबई नगर निगम के उस अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए. साथ ही जैन समाज की भावनाएं जैन मंदिर से जुड़ी हैं, इसलिए उसी जगह पर तत्काल मंदिर का निर्माण करवाया जाना चाहिए. जैन समाज की अहिंसक रैली विलेपार्ले में कांबलीवाड़ी के नेमिनाथ सहकारी आवासीय परिसर में स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन चैतालय मंदिर से शुरु हुई और अंधेरी स्थित मुंबई नगर निगम विभागीय कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन किया. इस रैली में जैन समाज, भाजपा के साथ सर्वदलीय कार्यकर्ता भी शामिल थे.
—————
यादव
You may also like
अमेरिका छोड़ो, भारत पर दांव लगाओ... टैरिफ वॉर के बीच इस दिग्गज एक्सपर्ट ने क्यों किया यह ऐलान?
अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावे पर सुनवाई अब 31 मई को
रेलवे में बिना पेपर के टीटीई बनी लड़की, 5 साल से कर रही थी नौकरी, लेकिन एक कार्ड ने मेहनत पर फेरा पानी ⑅
जम्मू : प्रधानमंत्री कुसुम योजना से किसानों को मिल रही सोलर पंपों की सुविधा
'दोनों की राजनीति अलग', उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने की चर्चा पर बोले अंबादास दानवे