जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर की विशेष टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर के कनिष्ठ अभियन्ता रावल सिंह भाटी और प्राइवेट व्यक्ति रूपाराम को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी विशेष टीम जोधपुर को परिवादी ने शिकायत की जोधपुर डिस्कॉम नाचना जिला जैसलमेर का कनिष्ठ अभियन्ता रावल सिंह की ओर से उसके इजारे (किराये) के ट्यूबवेल पर नया विद्युत कनेक्शन करने एवं उसका एस्टीमेट बनाने की एवज में 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी की विशेष टीम जोधपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियन्ता रावल सिंह ने रिश्वत के 30 हजार रुपये अपने प्राइवेट व्यक्ति रूपाराम को दिलवाई। जिस पर एसीबी टीम प्राइवेट व्यक्ति रूपाराम और कनिष्ठ अभियन्ता रावल सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
प्राइवेट पार्ट की नस काट कर पति को किया बेहोश, फिर पत्नी ने अंजाम दिया ऐसा शर्मनाक कांड जो सोच से परे है '
मां-बेटे की गैर मौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर… शर्मसार कर देगी घटना '
भांजे के साथ अकेली थी मामी, तभी आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग '
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! '
सावन का जादू: क्यों है यह मौसम भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा?