लोनाटो (इटली), 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (शॉटगन) के पुरुष स्कीट मुकाबले में भवतेग सिंह गिल और अनुभवी मीराज अहमद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार क्वालिफाइंग राउंड के बाद 98 अंकों के साथ फाइनल की प्रबल दावेदारी पेश की है। भवतेग ने लगातार दो परफेक्ट राउंड (25-25) का स्कोर दागा और मीराज ने भी (24, 25, 24, 25) का प्रदर्शन करते हुए खुद को मजबूती से रेस में बनाए रखा।
महिला स्कीट वर्ग में भारत की गनेमत सेखों ने दो लगातार राउंड में 24-24 का स्कोर करते हुए कुल 96 अंक हासिल किए। फिलहाल वह प्रोविजनल आठवें स्थान पर हैं और अंतिम राउंड से पहले फाइनल की दौड़ में बनी हुई हैं। सोमवार को 10वें स्थान से शुरुआत करने वाली गनेमत मंगलवार को भी बेहद सटीक निशाना लगाते हुए हर राउंड में सिर्फ एक-एक लक्ष्य चूकीं। हालांकि, वह अब एक बेहद कड़े मुकाबले में फंसी हुई हैं, क्योंकि 96 अंक पर उनके साथ पांच और निशानेबाज़ भी बराबरी पर हैं, जिनमें स्वीडन की विक्टोरिया लार्सन शामिल हैं, जो इस समय छठवें और अंतिम क्वालिफाइंग स्थान पर काबिज़ हैं।
अन्य भारतीय निशानेबाज़ों में ओलंपियन महेश्वरी चौहान और राइज़ा ढिल्लों ने क्रमश: (22, 25) और (24, 24) का स्कोर किया। महेश्वरी ने भी गनेमत के बराबर 96 अंक हासिल किए, जबकि राइज़ा का स्कोर 93 रहा। दोनों फिलहाल 27वें और 28वें स्थान पर हैं।
पुरुष वर्ग में कांटे की टक्कर
पुरुष स्कीट मुकाबले में भवतेग सिंह गिल ने चार में से तीन राउंड में 25 का परफेक्ट स्कोर किया और वर्तमान में 12वें स्थान पर हैं। वहीं अनुभवी मीराज अहमद खान भी 98 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं। इस वर्ग में 176 निशानेबाज़ों में मुकाबला हो रहा है। अब तक चार निशानेबाज़ परफेक्ट स्कोर (100) के साथ आगे हैं, जबकि छह अन्य ने केवल एक लक्ष्य चूका है। भवतेग और मीराज 98 अंकों पर मौजूद 16 निशानेबाज़ों के समूह में शामिल हैं और चूंकि केवल 6 स्थान फाइनल के लिए उपलब्ध हैं, ऐसे में अंतिम क्वालिफाइंग राउंड बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। पेरिस ओलंपियन अनंत जीत सिंह नरूका (24, 24, 24, 23) ने कुल 95 अंक बनाए हैं और फिलहाल वे फाइनल की दौड़ से बाहर होते दिख रहे हैं।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Aarti Ravi का भव्य बंगला: बेटे के जन्मदिन पर भावुक पल
ह्यूग जैकमैन की नई प्रेमिका के साथ शादी की योजना, पूर्व पत्नी से बदला लेने की खबरें
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं