– बीस हजार से अधिक भक्तों ने किए मां शीतला के दर्शन
मीरजापुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया विकास खंड के सुप्रसिद्ध गड़बड़ा धाम में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सेवटी नदी घाटों पर स्नान और पुण्य की डुबकी के बाद करीब बीस हजार से अधिक भक्तों ने मां शीतला के दर्शन-पूजन कर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
भोर में मंगला आरती से पहले ही धाम की गलियों में नर-नारी और बच्चों की लंबी कतारें लग गई थीं। जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। मंदिर के पुजारी रामाश्रय मिश्रा और मंगलधारी मिश्रा ने बताया कि भोर में मंगला आरती के पश्चात से ही मंदिर का पट खोल दिया गया था, जिसके बाद से भक्तों का निरंतर तांता लगा रहा।
हालांकि, श्रद्धालुओं को इस दौरान आवागमन में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा। पूर्व में हुई झमाझम बारिश से सेवटी नदी पर बनी पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण दर्शनार्थियों को धाम तक पहुंचने में करीब पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। इसके अलावा गड़बड़ा धाम में नाली निर्माण न होने से बारिश के बाद मुख्य मार्ग पर जलभराव और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान में लापरवाही के चलते दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप रहा है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी
Aaj ka Love Rashifal 11 August 2025 : सिंगल्स के लिए खुशखबरी! लव राशिफल बताएगा क्या मिलने वाला है ड्रीम पार्टनर
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू