कोलकाता, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) को उसके मौजूदा संयंत्र के विस्तार के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया है। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर इसके लिए निर्देश दिया है।
टीआरएसएल को यह जमीन हुगली ज़िले के कोननगर और भद्रेश्वर मौज़ा क्षेत्रों में स्थित उसके वर्तमान 34 एकड़ के संयंत्र के बगल में दी जा रही है। सरकार इस जमीन को 99 वर्षों की लीज़ पर 126 करोड़ रुपये में देगी।
अधिकारी ने यह भी कहा कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की गई है। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय को भी इस बारे में जानकारी दी जी रही है कि राज्य सरकार जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से ही आवेदन आए थे जिस पर यह निर्णय लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
क्या 50 की उम्र के बाद संबंध बनाना होता है फायदेमंद? शोध में हुआ ये बड़ा खुलासाˈ
दिल्ली: सीएससी के 16वें स्थापना दिवस का जश्न, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली, यमन में अंतिम प्रयास जारी
भारत ने इंग्लैंड को हराकर महिला टी20 सीरीज जीती, शेफाली वर्मा की रैंकिंग में सुधार
यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को नहीं मिलेंगे 6000 रुपये, जान लें किसे-कैसे मिलेगा फायदा?