बागेश्वर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को मतदान होना है। चुनाव चिह्न आवंटित होने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर अधिक से अधिक वोट पाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इस दौरान विकास के बड़े-बड़े दावे भी किए जा रहे हैं। हालांकि गरुड़ में बातचीत के दौरान ये बात सामने आई कि पुरानी पीढ़ी के लोग वर्तमान के चुनावी माहौल और राजनीति को देखकर निराश और मायूस हैं।
कई दशकों से चुनाव देखते आ रहे ये बुजुर्ग मतदाता चुनाव जीतने के लिए किए जा रहे जोड़तोड़ को सही नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि प्रलोभन,छल, नशा और राजनीतिक दलों की पंचायत चुनाव में बढ़ती भागीदारी से माहौल बिगड़ रहा है।
– जीवन के 90 साल पार कर चुके लक्ष्मी दत्त कहते हैं कि अब चुनाव में गुटबाजी, मनमुटाव को बातें आम हो गई हैं। शराब और रुपये के जोर पर चुनाव हो रहा है। जनता के भले की चिंता कुछ ही लोगों को रहती है। प्रलेभन और दबाव से दूर रहकर वोट किए जाएं, तभी मताधिकार सफल होगा।
-75 साल के हो चुके भगवती प्रसाद के अनुसार पहले ग्राम प्रधान बुजुर्गों की सहमति से चुने जाते थे। आज छल, कपट, शराब और धन के बल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। विकास के दावे ही किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर काम करने वालों की संख्या सीमित है।
-80 से अधिक वर्ष के डीसी भंडारी कहते हैं कि पुराने समय में लोग कम शिक्षित होने के बाद भी अपने भले के लिए सजग थे। शिक्षित और व्यावहारिक को मुखिया चुना जाता था। अब प्रलोभन, शराब के बल पर चुनाव जीतने को कोशिश की जाती है। राजनीतिक दलो की बढ़ती पैठ से आपसे द्वेष भी बढ़ रहा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
IND vs ENG: करुण नायर के लिए खत्म हो रहा है समय, मैनचेस्टर में हो सकता है एकमात्र बदलाव
चार साल बाद AB de Villiers की इस टूर्नामेंट में होगी वापसी, युवराज और गेल सहित कई दिग्गज आएंगे नजर
3500 करोड़ रुपये का IPO WeWork India अगस्त में लाएगी, 43 मिलियन से अधिक शेयर होंगे जारी
टाइगर देखने वालों के लिए अलर्ट! रणथंभौर में फर्जी टिकट से एंट्री पर लगेगा फुल स्टॉप, गेट पर लगेंगी हाईटेक स्कैनर मशीनें
क्या है निमिषा प्रिया की कहानी? एक हत्या के पीछे की जटिलता और न्याय की तलाश