लखीमपुर खीरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजुआ क्षेत्र के सेमरिया गांव में एक बार फिर तेंदुए ने दहशत फैला दी है। शुक्रवार की शाम करीब सवा नौ बजे ग्रामीणों ने तेंदुए को गांव की ओर आते देखा। यह घटना 28 जून को हुए तेंदुए के हमले के महज एक सप्ताह बाद की है।
सेमरिया निवासी अभिषेक वाजपेयी ने सबसे पहले तेंदुए को देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने भी शोर में साथ दिया। इससे तेंदुआ खेतों की तरफ भाग गया। भागते समय एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की लाइट में तेंदुए की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली।
पिछले महीने 28 जून को इसी तेंदुए ने सेमरिया निवासी नरेश यादव के बाड़े में घुसकर शिकार किया था। इस नई घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
राज और उद्धव ठाकरे एक मंच पर तो आए लेकिन पुराने गिले-शिकवे भूला सकेंगे?
हसीन जहां ने कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी पर लगाए दो गंभीर आरोप
एक मंच पर आए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे, सर्मथकों ने कहा- बाला साहेब का सपना पूरा हुआ
ENG vs IND: एजबेस्टन में ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, बाल-बाल बचे स्क्वायर-लेग अंपायर, देखें वीडियो
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका