नई दिल्ली, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में मतदाता सूची को अपडेट करने से जुड़े विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की पहली चरण की घर-घर यात्रा पूरी हो गई है। वे 1.5 करोड़ घरों तक पहुंचे हैं। इस दौरान कुल 7.90 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 87 फीसदी (6.86 करोड़) मतदाताओं को ‘एन्यूमरेशन फॉर्म’ वितरित किए जा चुके हैं।
चुनाव आयोग ने एक बयान में बताया कि बचे घरों पर या तो ताला था, या वे प्रवासी हैं, मृत मतदाता अथवा यात्रा पर गए हैं। बीएलओ प्रत्येक घर में तीन बार जाएंगे, जिससे आंकड़ों में और वृद्धि की संभावना है। आयोग ने बताया कि बीएलओ से नहीं मिल पाने वाले मतदाता आयोग की वेबसाइट (voters.eci.gov.in) और ईसीआईनेट ऐप पर आंशिक रूप से भरे फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म स्वयं अपलोड भी किए जा सकते हैं।
आयोग का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किए गए 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी के 52,689, राष्ट्रीय जनता दल के 47,504, जनता दल (यूनाइटेड) के 34,669, कांग्रेस के 16,500 बीएलए शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य दलों जैसे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (1913), सीपीआई (एमएल)(1271), लोजपा (रामविलास)(1153), माकपा(578), आरएलएसपी (270), बीएसपी (74), एनपीपी (3) और आम आदमी पार्टी (1) ने भी बीएलए नियुक्त किए हैं। प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन अधिकतम 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है।
अब तक लगभग 5 फीसदी यानी 38 लाख हस्ताक्षरित और भरे हुए फॉर्म बीएलओ को प्राप्त हो चुके हैं। आयोग ने दोहराया है कि एसआईआर का मूल उद्देश्य ‘पहले समावेशन’ है और सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाएगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए 25 जुलाई तक पूर्व मुद्रित फॉर्म पर हस्ताक्षर कर जमा करना अनिवार्य है। 2 अगस्त से प्राप्त फॉर्मों का सत्यापन शुरू किया जाएगा और उसी दिन से दावे और आपत्तियां भी आम जनता या किसी भी दल द्वारा दर्ज की जा सकेंगी। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी होगी। अपीलें जिला पदाधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकेंगी।
———–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह