भरतपुर, 27 मई . जिले के रुदावल थाना क्षेत्र के माडापुरा गांव में सोमवार शाम पति-पत्नी ने आपसी झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. हादसे के वक्त घर में उनके पांच छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. माता-पिता की हालत बिगड़ते देख बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतकों की पहचान सुरेंद्र (39) और उसकी पत्नी रीना (36) के रूप में हुई है. सुरेंद्र मिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदी था. परिजनों के अनुसार अक्सर नशे में घर आकर वह पत्नी से झगड़ा करता था. सोमवार शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली.
दोनों ने जहर खाया और उल्टियां करने लगे. आस-पास के लोगों ने सुरेंद्र के बड़े भाई महेंद्र को सूचना दी. महेंद्र दोनों को रुदावल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. रात करीब 8.30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दंपती की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है. दोनों के पांच छोटे बच्चे शिवन्या (8), कीर्ति (6), गुड़िया (4), गोलू (3) और मोनू (1) अब अनाथ हो गए हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
—————
/ रोहित
You may also like
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...