बरेली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार की जमीन पर पनप रही लापरवाही को एंटी करप्शन टीम ने करारा झटका दिया है। शनिवार को टीम ने विद्युत विभाग में तैनात लिपिक (बाबू) अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता प्रथम के कार्यालय परिसर में की गई।
टीम को आरोपी के बैग से 1.76 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी भी बरामद हुई, जिसका कोई वैध स्रोत अजीत कुमार नहीं बता सका। इतना ही नहीं, पूछताछ में आरोपित कोई रसीद या आधिकारिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एंटी करप्शन टीम अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के कार्यालय पहुंची। इसी दौरान अजीत कुमार रिश्वत की रकम ले रहा था। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। बाद में आरोपित के घर और कार्यालय पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
छापे के दौरान अजीत कुमार के बैग से बरामद 1.76 लाख रुपये ने टीम को चौंका दिया। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी रकम अलग-अलग मामलों में ली गई रिश्वत की हो सकती है। आरोपित इस धनराशि का कोई पुख्ता हिसाब नहीं दे सका।
फिलहाल आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया है। कर्मचारी दबी जुबान में अब यह चर्चा कर रहे हैं कि कार्रवाई की आंच कहीं और न पहुंच जाए।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
प्रेस क्लब जम्मू में एसएसपी ट्रैफिक जम्मू फारूक कैसर का भक्ति गीत कुढ़ पाना ऐसा तेरे दरबार
बांदा-फतेहपुर को जोड़ने वाले यमुना पुल में आईं दरारें, आवागमन पर रोक
पीटीआई के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान पंजाब में छह सांसद गिरफ्तार
लोकायुक्त ने महिला बाल विकास पर्यवेक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
अनुसंधान में तकनीकी विशेषज्ञता का बेहतर उपयोग करें : सांगवान