सोनभद्र, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत में बृहस्पतिवार की देर शाम भूत प्रेत के चक्कर में हुए विवाद में पुत्र ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
पूलिस सुत्रों के अनुसार खैराही ग्राम निवासी 65 वर्षीय राजमल की अपने पुत्र से भूत प्रेत को लेकर विवाद हो गया। पुत्र का आरोप था कि विवाह के कई वर्ष बाद बच्चे नहीं हो रहे थे। इसको लेकर वह अक्सर अपने माता-पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगाता था। ग्रामीणों की माने तो वह बुधवार को कहीं बाहर काम करने चला गया था, लेकिन वाराणसी से ही बृहस्पतिवार को लौट आया। उसके बाद माता-पिता से विवाद करने लगा। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान पिता वहीं गिरकर छटपटाने लगा। घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता राजमल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे के मुताबिक भूत प्रेत के विवाद के बाद पुत्र ने लकड़ी के कुंदे से बाप के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी
You may also like
पैसे वालों की पहली पसंद बनी BMW! EV सेल में 234% की छलांग, रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री दर्ज
एजबेस्टन में 587 रन के बावजूद भी भारत की जीत पर सवाल? जानिए आंकड़े और रणनीति
सर्वार्थ सिद्धि योग में चमकेगा प्यार का सितारा, 3 मिनट के वायरल फुटेज में देखे किन राशियों की लव लाइफ में आएगा बड़ा मोड़
क्या 'कालीधर लापता' ने ओटीटी पर नया मुकाम हासिल किया? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में!
लोग तो कहते ही रहेंगे... रूढ़िवादी मिडिल क्लास परिवार से निकलकर इस महिला ने खड़ा किया 1600 करोड़ का एम्पायर