औरैया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में इन दिनों यूरिया खाद की किल्लत गहराती जा रही है। स्थानीय सहकारी समिति कंचौसी में शुक्रवार को यूरिया का स्टॉक आते ही एक ही दिन में समाप्त हो गया। कस्बे व आसपास के गांवों से आए किसानों की भारी भीड़ लगी रही, लेकिन कई किसान मायूस होकर लौट गए।
किसानों का आरोप है कि सीमित स्टॉक के दौरान कर्मचारियों द्वारा खाद वितरण में भेदभाव किया गया। किसान प्रताप सिंह, राम सिंह, सर्वेश कुमार, दीपक गौर, कल्लू ठाकुर, नरेंद्र और आशीष कुमार ने बताया कि वे सुबह से एक बोरी यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन खाद नहीं मिल पाई।
इस मामले में समिति सचिव अनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को केवल 300 बोरी यूरिया आई थी, जो नियमानुसार वितरित की गई और उसी दिन खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग से अतिरिक्त खाद भेजने का अनुरोध जिला स्तर पर किया गया है।
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 9 अगस्त 2025 : कारोबार में होगी प्रतिस्पर्धा लेकिन आपको इसका लाभ मिलेगा
अब नहीं जमेगा जोड़ों में यूरिक एसिड!ˈ रोज सुबह खाएं ये चीज़ और देखें चमत्कारी असर डॉक्टर भी हुए हैरान
आज का सिंह राशिफल, 9 अगस्त 2025 : आज आपका प्रभुत्व बढ़ेगा, विरोधी कमजोर होंगे
अगर आप बिना काम किए भी थकेˈ रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत
11 अगस्त को Tata Group के इन 2 स्टॉक्स में कुछ बड़ा होगा! इस वजह से दोनों कंपनियां चर्चा में