रामगढ़, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । टाटा डीएवी चैनपुर में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स-2025 के अंतर्गत क्लस्टर-5 स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हुए। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग (अंडर-14) में डीएवी स्वांग को हरा कर डीएवी चैनपुर विजेता बना। बालिका वर्ग (अंडर-17) में डीएवी ढोरी को गोल्ड मेडल, डीएवी स्वांग को सिल्वर और डीएवी भुइंयाडीह को कांस्य पदक मिला।
वहीं बालिका वर्ग (अंडर-19) का विजेता डीएवी चैनपुर रहा। बालक वर्ग (अंडर-14) में डीएवी स्वांग को गोल्ड मेडल, डीएवी चैनपुर को सिल्वर मेडल और डीएवी ढोरी को कांस्य पदक मिला। बालक वर्ग (अंडर-17) में डीएवी ढोरी को गोल्ड मेडल, डीएवी कथारा को सिल्वर मेडल और डीएवी आरा कुजू को कांस्य पदक मिला। बालक वर्ग (अंडर-19) में डीएवी ढोरी को गोल्ड मेडल, डीएवी स्वांग को सिल्वर मेडल और डीएवी भुइंयाडीह को कांस्य पदक मिला।
क्लस्टर-5 के हेड ने वितरित किया पुरस्कार
सभी विजेताओं को मेडल स्वरूप पुरस्कार वितरण डॉ जीएन खान (क्लस्टर हेड 5), राजेश कुमार (चीफ सीईपी ,टाटा स्टील), मधेश कुमार (हेड लॉजिस्टिक टाटा स्टील), संजय कुमार सिंह (मैनेजर, टाउन मेंटेनेंस, टाटा स्टील) और प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने किया।
विद्यालय के प्राचार्य तारकेश्वर कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में एकाग्रता, धैर्य और रणनीति के गुणों का विकास करती हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक – शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। इनमें रीता चंदा, जितेंद्र प्रसाद, मधु कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू रानी, संगीता कुमारी, वीणा कुमारी पांडे, अंजुम खातून, शारीरिक शिक्षिका रिया सिंह, रवि चक्रवर्ती सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने के लाभ: धन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार
इस बूढ़े एक्टरˈ संग 12 साल से लिव इन में रहती है यह एक्ट्रेस, शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
मेंढक वाला दूध:ˈ पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़, जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा
भारत में सुअर पालन: शीर्ष 5 राज्य जहां सुअरों की संख्या सबसे अधिक है
आज का सिंह राशिफल, 27 जुलाई 2025 : नौकरी में उच्च अधिकारियों का मिलेगा समर्थन, परिवार में टकराव न होने दें