भागलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव स्थित बड़ी पोखर में रविवार को नहाने के क्रम में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय मो. अरबाज अंसारी गौरीपुर का रहने वाला था। सुबह-सुबह जब गांव के करीब दर्जन भर बच्चे पोखर में नहाने गए थे, तभी अचानक अरबाज गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। करीब दो घंटे तक ग्रामीण पानी में उसकी खोजबीन करते रहे। अंततः जब उसका शव पोखर से बाहर निकाला गया, तो पूरे गांव में मातम छा गया।
ग्रामीणों ने सीपीआर देने और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन मासूम अरबाज की सांसें रास्ते में ही थम गईं। अरबाज के पिता मो. इब्राहिम अंसारी ने बताया कि सुबह हम सबने साथ बैठकर नाश्ता किया था। इसके बाद मैं मजदूरी करने निकल गया। थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि मेरा बेटा पोखर में डूब गया है। अरबाज दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। रविवार होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए दोस्तों संग पोखर पर नहाने चला गया था लेकिन किसे मालूम था कि यह छुट्टी उसके जीवन की आखिरी छुट्टी बन जाएगी। गांव की बड़ी पोखर में सालों भर पानी रहता है। यह पोखर गांव की पहचान तो है, लेकिन अब तक यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। न तो बच्चों के लिए रोक-टोक है, न ही किनारे पर बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड लगे हैं।
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि इस पोखर में पहले भी कई बच्चों की जान जा चुकी है, लेकिन हर बार हादसे के बाद शोक और अफसोस के अलावा कुछ नहीं बदलता। अरबाज की मौत की खबर सुनते ही रिश्तेदार और ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे तो चारों ओर सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। मां-बाप के आंसू और छोटे भाई-बहनों की सिसकियां देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टूˈ का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांसˈ करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा