रायगढ़ /रायपुर , 15 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पुसौर के गायत्री मंदिर इलाके में मां और बेटी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह निर्माणाधीन मकान के मलबे के नीचे माँ -बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. घटना की जानकारी के बाद पुसौर पुलिस मौके पर पहुंच कर अलग-अलग टीम बनाकर जांच में जुट गई है.
पुलिसे मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री मंदिर के बगल में मुगलवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब निर्माणाधीन के मलबे में एक महिला और उसकी बेटी का शव दबा हुआ मिला. प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है . बताया जा रहा है की महिला की छोटी बेटी किसी काम के सिलसिले में कल घरघोड़ा गई हुई थी जहाँ से आज मंगलवार सुबह जब वह अपने घर पहुंची तो उसकी माँ और बड़ी बहन घर में नहीं मिले और घर में कुछ जगह खून के छींटे दिखाई दे रहा था. जिसके बाद छोटी बेटी ने एवं परिजनों ने पुलिस टीम को इसकी जानकारी दी . बताया जा रहा कि खून की छींटे को देखते जब दोनों की खोजबीन की जा रही थी इसी बीच एक निर्माणाधीन मकान में मलबे के नीचे दोनों का पैर दिखा.
पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने कि उक्त मकान को सील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच कर अज्ञात आरोपितों की पतासाजी की जा रही है .
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत
अभाव व अपमान में भी बाबा साहब ने बनाया रास्ताः योगी
बंगाल में हिंसा के विरोध में ममता बनर्जी का फूंका पुतला
India-US Trade Agreement: बातचीत तेज, अगले सप्ताह भारतीय दल करेगा अमेरिका का दौरा
कितनी शर्मनाक घटना! चलती ट्रेन के डिब्बे में खुलेआम यौन संबंध, कपल की हरकत से सहयात्रियों ने छुपा ली अपनी आंखें ⑅