लखनऊ, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में विपक्ष के हल्के नेता राहुल गांधी को भारत की चिंता कम, पाकिस्तान की फ़िक्र ज़्यादा रहती है। तभी, ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान से ज्यादा तो गांधी परिवार ‘कराह’ रहा है।उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि भारतीय सेना का बार-बार अपमान कांग्रेस इसलिए करती है ताकि पड़ोसी भाईजान पाकिस्तान को खुश किया जा सके।दरअसल, सत्ता की बेदख़ली ने कांग्रेस की मति मार दी है। इसलिए वह दुनिया के ऐसे भ्रमित नेताओं की ओट लेने को मजबूर है जो अपने बयानों पर स्थिर नहीं रहते हैं। अपने गांधी की तरह क़तई वह भी अस्थिर चित्त वाले हैं। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के उन नेताओं की भी नींद उड़ा दी है जो अपने को तुर्रमखां समझते थे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
विश्व में सर्वाधिक उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का अंतिम संस्कार
शिवसेना राजस्थान में नई ऊर्जा और जोश के साथ काम करेगी:राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसुल
पूर्व कुलपति राव बने कुमाऊं विश्वविद्यालय के लोकपाल
गांव की सरकार बनाने में शिद्दत से जुटे पदाधिकारी व कार्यकर्ता
कार की टक्कर से ई रिक्शा सवार दो लाेगाें की मौत, पांच घायल