फिरोजाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद पुलिस ने शनिवार रात 12 से रविवार सुबह पांच बजे तक चलाए सघन चेकिंग अभियान में 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी विभिन्न मुकदमों में वांछित और वारंटी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि वारंटी, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस ने 45 एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्त, एक एसआर वांछित व दाे अन्य वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर थाना, रामगड़ थाना, पचखाेर थाना, नारखी, नसीरपुर, मटसेना और लाइन पर थानाें से एक -एक अपराधी पकड़ा गया। इसी तरह रसूलपुर, नगला सिंघी, नगला खंगर, शिकाेहाबाद, खैरगढ़ थाना इलाके से दाे-दाे, थाना फरिहा, जसराना से तीन-तीन, राजबली थाना से चार और थाना दक्षिण से पांच, सिरसागंज से पांच, मक्खनपुर और माेहम्मदपुर थाना से पांच से अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
43वीं इंडिया डे परेड न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क में होने वाली 43वीं इंडिया डे परेड में सह-ग्रैंड मार्शल के रूप में हिस्सा लेंगे बॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना
छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
व्हाइट हाउस ने कहा- अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक रिपोर्ट में मुद्रास्फीति बाजार की उम्मीदों से बेहतर
सोना और चांदी की घटी कीमत
Eyebrows: आइब्रो बनवाने से महिला का हो गया लिवर डैमेज, कारण कर देगा आपको भी हैरान