जालंधर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब हॉकी हरियाणा ने अपने नाम कर लिया। फाइनल में हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा को 3-2 से हराया। वहीं, तीसरे स्थान के मुकाबले में हॉकी पंजाब ने उत्तर प्रदेश हॉकी को शूटआउट में 4-3 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमें गोल करने के मौके तलाशती रहीं, लेकिन पहला क्वार्टर बिना गोल के खत्म हुआ। दूसरे क्वार्टर में ओडिशा ने आक्रामक खेल दिखाया और लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। दीपक प्रधान (17′) और प्रताप टोप्पो (19′) के गोल से ओडिशा ने बढ़त बना ली। तीसरे क्वार्टर में स्कोर वही रहा, लेकिन आखिरी क्वार्टर में हरियाणा ने खेल पलट दिया।
चिराग (50′) ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर शुरुआत की और अगले ही मिनट नितिन (51′) ने फील्ड गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। अंतिम मिनट में नितिन ने शानदार ड्रिबलिंग करते हुए एक और गोल दागा और हरियाणा को जीत दिलाई।
तीसरे स्थान के मुकाबले में यूपी हॉकी ने शुरुआत में बढ़त बनाई जब सत्याम पांडे (8′) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इसके बाद पंजाब ने दूसरे क्वार्टर में वापसी की और लोवेनूर सिंह (21′) और जपनीत सिंह (28′) ने गोल दागे। हालांकि तीसरे क्वार्टर में यूपी ने फिर से बढ़त हासिल की जब उज्ज्वल पाल (48′) और फहद खान (57′) ने गोल किए। आखिरी मिनट में जपनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक से स्कोर 3-3 कर मैच को शूटआउट में पहुंचा दिया।
शूटआउट में पंजाब की ओर से चरंजीत सिंह, लोवेनूर सिंह, ओम रजनेश सैनी और सनी ने गोल दागे और टीम को कांस्य पदक दिलाया।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे