रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के हाइटेंशन क्वार्टर के समीप स्थित बिजली विभाग के पावर ग्रिड में सोमवार की रात 24 से अधिक की संख्या में आये हथियारबंद बदमाशों ने कंट्रोल रूम में कार्यरत कर्मियों और होम गार्ड के जवानों को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
रात दस बजे ग्रिड में घुसे बदमाश दो से ढाई घंटे तक ग्रिड के कंट्रोल रूम और सेंट्रल स्टोर में घुसकर चोरी करते रहे। बदमाशों ने कंट्रोल रूम स्थित जेई कार्यालय और स्टोर सहित आठ ताले को काटकर चोरी की। सभी का मोबाइल लूटने के बाद जेई के कार्यालय में बंधक बनाए रखा। उपस्थित कर्मियों के अनुसार चोरों ने तांबा के सामानों की चोरी कर ली।
मौके पर उपस्थित कर्मियों ने बताया कि ग्रिड के मुख्य गेट पर होम गार्ड का जवान शिवनाथ कुमार, अंशेलम खाखा और टावर पर अनिल सिंह मुंडा , कंट्रोल रूम के गेट पर धन्नू कुमार राय एवं अवनीश कुमार ड्यूटी कर रहे थे। कंट्रोल रूम में अयोध्या प्रसाद, विनय करमाली, कोसलेस कुमार और लल्लू भाई पटेल मौजूद थे।
हल्की बारिश हो रहीं थीं इसी दौरान सभी कंट्रोल रूम के गेट पर पहुंचे और पहले दोनों जवानों को उसके बाद चारों कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर सभी का मोबाइल लूट लिया। जेई के कार्यालय का ताला काटकर सभी को बंधक बना लिया। सभी के हाथ में देशी कट्टा, लोहे की रॉड और अन्य हथियार थे। इसके बाद सभी ने कंट्रोल रूम व स्टोर का ताला काटकर चोरी की।
रात साढ़े बारह बजे घटना को अंजाम देने के बाद सभी को मुक्त कर दिया और जाते समय धमकी दी की हल्ला करोगे तो बुरा अंजाम करेंगे। मौके पर दो अपराधी हथियार के साथ मौजूद थे। मोबाइल देने के बाद दोनों कंट्रोल रूम की खिड़की का शीशा तोड़कर वहां से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय , नामकुम थाना के पदाधिकारी व तकनीकी शाखा की टीम मौक़े पर पहुंचे और आवश्यक जांच किया। चोर ग्रिड के उत्तर दिशा में टूटे हुए दीवार से घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से निकल गये। डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ऑपरेशन खूखरी के 25 साल: रणदीप हुड्डा ने कहा- हर भारतीय के लिए गर्व का दिन
टेक्सास की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 132 हुई; 101 लापता लोगों की तलाश जारी
शुभांशु का अनुभव भारत के 'गगनयान' मिशन के लिए महत्वपूर्ण : भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक अजय लेले
वोटर लिस्ट स्पेशल रिवीजन को लेकर सामने आया BJP का यह सहयोगी दल, चुनाव आयोग से कर दी ये डिमांड
कोहली-रोहित की कब होगी वापसी ? BCCI उपाध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट, बोले– 'अच्छी बात ये है कि दोनों..'