Next Story
Newszop

एआईटीडब्ल्यूपीएफ फेडरेशन कप का आगाज:विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Send Push

image

जयपुर, 3 मई . ऑल इंडिया ट्रेडिशनल रेसलिंग और पेनिट्रेशन फेडरेशन कप का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, विकसित भारत संकल्प संस्थान डॉक्टर महेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ डॉक्टर हारून खान , सतीश तिवारी, विजेंद्र कुमार (उपाध्यक्ष, गुजरात वाईएफएन ), देव पाराशर, प्रशांत शर्मा, और नेशनल फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सीए तंबोली शामिल रहे. रयान इंटरनेशनल स्कूल की ओर से अतिथियों का स्वागत वेलकम सॉन्ग, डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक प्रस्तुतियों के माध्यम से किया गया. मुख्य अतिथियों ने फाइट शुरू करवा कर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया. पहले दिन राजस्थान, हरियाणा और मेघालय के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला.

राजस्थान फेडरेशन के अध्यक्ष हिम्मत स्वामी और सेक्रेटरी आमिर खान ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट में 4 मई तक प्रतिदिन विभिन्न इवेंट्स और वेट कैटेगरी के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. भारत के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे. इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी आगामी एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now