नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के उन चंद अभिनेताओं में से हैं, जो हर किरदार को जी-जान से निभाते हैं. अपने गहन और प्रभावशाली अभिनय से वह हमेशा दर्शकों का दिल जीतते आए हैं. हालांकि, बीते कुछ समय में उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन उनकी अदाकारी हमेशा चर्चा में बनी रहती है. अब नवाज एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘कोस्टाओ’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, जिसने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी. अब फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है.
‘कोस्टाओ’ के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक दमदार और ईमानदार कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडिस के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो अपनी बहादुरी और निडर रवैये से प्रभावित करते हैं. ट्रेलर में कोस्टाओ की कहानी एक ऐसे नायक की है, जो सोने की तस्करी के सबसे बड़े रैकेट का पर्दाफाश करना चाहता है. इस रैकेट के पीछे देश के अंदर ही मौजूद कुछ ताकतवर और भ्रष्ट लोग होते हैं, जिनकी वजह से वह खुद एक बड़े जाल में फंस जाते हैं. यह कहानी सिर्फ एक मिशन की नहीं, बल्कि एक ईमानदार अफसर की हिम्मत, उसकी कुर्बानी और सिस्टम से उसकी टक्कर की है. जो सही के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
फिल्म ‘कोस्टाओ’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ प्रिया बापट भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा फिल्म में किशोर कुमार, गगन देव रियार और हुसैन दलाल जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस थ्रिलर ड्रामा का निर्देशन सेजल शाह ने किया है, जबकि फिल्म को विनोद भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. ‘कोस्टाओ’ 1 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी.———————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ⑅
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ⑅
Samsung Galaxy M35 5G पर ₹3000 की भारी छूट, 8GB RAM और 50MP कैमरा का धमाका ऑफर
एक तिहाई डिजिटल भुगतान क्रेडिट कार्ड और EMI के जरिए हो रहे हैं, यहां UPI का दबदबा
राजौरी के कालाकोट में भारी आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से संपत्ति को नुकसान