नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। आज शाम वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात दौरे पर अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा में कुल 5400 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे आज शाम 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वे रोड शो करेंगे। इसके बाद वे निकोल इलाके के खोडलधाम मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री गांधीनगर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
दौरे के आखिरी दिन 26 अगस्त को सुबह लगभग 10.30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। वे 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 65 किलोमीटर महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 37 किलोमीटर कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन शामिल है।
दो दिवसीय दौरा पूरा कर 26 अगस्त को दोपहर बाद वे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
दिल्ली दर्शन: ये हैं राजधानी की वो 10 जगहें, जिन्हें देखे बिना आपका 'इंडिया टूर' अधूरा
शुभांशु शुक्ला के नाम पर स्कॉलरशिप का ऐलान, सीएम योगी ने कहा- भारत की विकास यात्रा में प्रदेश सहभागी
यूपी में युवक की प्रेगनेंसी की अनोखी कहानी
अरण्डी के तेल के अद्भुत लाभ: जानें कैसे करें उपयोग
कॉमनवेल्थ Scholarship 2025: UK में Master's Degree के लिए आवेदन शुरू