वॉशिंगटन, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को लेकर एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर यह एयरबेस अमेरिका को वापस नहीं किया गया तो इसके नतीजे बेहद गंभीर होंगे.
हाल ही में ब्रिटेन यात्रा के दौरान ट्रंप ने प्रेस वार्ता में कहा था कि उनकी सरकार अफगानिस्तान में बगराम एयरबेस को वापस हासिल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, तालिबान शासन ने स्पष्ट कहा था कि अफगान धरती पर विदेशी ताकतों को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि “अगर बगराम एयरबेस उसके निर्माता यानी अमेरिका को वापस नहीं किया गया तो बहुत बुरा होगा.” उन्होंने दावा किया कि यह बेस चीन के परमाणु हथियार बनाने वाले इलाके से केवल एक घंटे की दूरी पर है, इसलिए अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम है.
बगराम एयरबेस अफगानिस्तान का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना रहा है, जिसका अमेरिका ने करीब 20 साल तक इस्तेमाल किया. 2021 में अमेरिकी सेना ने अचानक अफरातफरी के बीच रातोंरात अफगानिस्तान से वापसी कर ली थी. इसके बाद काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 170 लोगों की मौत हो गई थी और तालिबान का शासन वापस आ गया था.
ट्रंप ने इस घटनाक्रम को लेकर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वे भी अपने कार्यकाल के दौरान सैनिकों को अफगानिस्तान से निकालने वाले थे, लेकिन वह “ताकत और गरिमा” के साथ होता. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने बगराम बेस तालिबान को मुफ्त में दे दिया, जो एक बड़ी गलती थी. उनका यह भी दावा है कि इसी कमजोरी के कारण रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन पर हमला करने की हिम्मत मिली.
You may also like
राघव जुयाल ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में निभाए अपने किरदार के बारे में क्या कहा?
भारत में ओएनजीसी और बीपी साथ मिलकर गहरे समुद्र में करेंगे तेल एवं गैस की खोज
अराजकता-भ्रष्टाचार का पर्याय है इंडी गठबंधन : गौरव वल्लभ
सना सईद : एक मशहूर किरदार की वजह से नई पहचान बनाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत
ज्वालापुर प्रदेश सचिव के घर पहुंचे यशपाल आर्य