राजगढ़, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारापुरा में रहने वाली 60 वर्षीय महिला को शनिवार सुबह घर के गेट के पीछे छिपे सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कुंवारापुरा निवासी द्रोपदीबाई (60) पत्नी नारायणसिंह को गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि सुबह भैंस का दूध निकालने के बाद महिला घर में भगवान को भोग लगाने जा रही थी तभी गेट के पीछे छिपे सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि महिला के पति नारायणसिंह की 2020 में कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी। सुबह अचानक हुई महिला की मौत से परिवार सहित गांव में शोक की लहर छा गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
कुम्भ के धार्मिक व आर्थिक एव सांस्कृतिक पक्ष पर प्रकाश डालती है 'महाकुम्भ पर्व 2025 पुस्तक' रण विजय सिंह
मंडलायुक्त ने ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को जाँच कराने का दिया निर्देश
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आधी रात को कागजात हटाने पर उठाया सवाल
पटना में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
कानूनी अड़चनों की वजह से मराठा आरक्षण नहीं दिया जा सकता: देवेंद्र फडणवीस