रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दूबे ने मंगलवार को क्यूरेष्टा अस्पताल जाकर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार भी उपस्थित रहे, जो स्वयं उनकी देखरेख में इलाज कर रहे हैं।
मौके पर आलोक कुमार दूबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा खिलाड़ियों के सम्मान और उनके स्वास्थ्य-संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध रही है। विमल लकड़ा न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश की गौरव हैं। हम सबकी कामना है कि वे शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः पूर्ण ऊर्जा के साथ लौटें।
वहीं डॉक्टर संजय कुमार ने आलोक दूबे को बताया कि पहले की तुलना में विमल लकड़ा काफी बेहतर हैं और बहुत जल्दी उन्हें अस्पताल से छुट्टी कर दिया जाएगा। डॉक्टर कुमार ने आत्मीयता के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक दूबे को पौधा देकर सम्मानित भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
ट्रंप ने रूस को दी चेतावनी, कहा- 10 दिन में यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म न हुआ तो कड़े टैरिफ का सामना करना होगा
कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
Monsoon Session: राहुल गांधी ने कहा मोदी में साहस हैं तो सदन में कहें कि ट्रंप मध्यस्थता के मामले में झूठ बोल रहे हैं
तमिलनाडु मेडिकल भर्ती बोर्ड ने लैब तकनीशियन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित की
भारत बनाम इंग्लैंड: टीम इंडिया में बदलाव तय, सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका