जयपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे से ठीक पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि भाजपा ने इस संवेदनशील मामले को चुनावी मुद्दा बनाकर झूठ फैलाया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाया, लेकिन आज तीन साल बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है।
गहलोत ने लिखा- “आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व आपने राजस्थान में हर रैली में कन्हैयालाल केस का जिक्र किया और इसके नाम पर वोट मांगे। इस केस में राजस्थान पुलिस ने सिर्फ चार घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए। दोनों आरोपियों का संबंध भाजपा से था। इसके बाद भी आपके मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनआईए ने रातोंरात केस अपने पास ले लिया। हमने इस पर भी ऐतराज नहीं किया। पूरी भाजपा ने राजस्थान में 5 लाख- 50 लाख मुआवजे का झूठ फैलाया और हमारी सरकार जाने के सबसे बड़े कारणों में यह झूठ शामिल है।
अब इस केस को तीन साल हो चुके हैं। अभी तक एनआईए अदालत ने दोषियों को सजा नहीं सुनाई है क्योंकि यहां की एनआईए अदालत में रेगुलर जज तक नहीं हैं। एनआईए तीन साल में गवाहों के बयान तक नहीं करवा सकी है।
आज गृह मंत्री को जयपुर में प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को कब तक न्याय के लिए इंतजार करना पड़ेगा? क्या भाजपा इस केस पर केवल राजनीति ही करेगी? उनका न्याय से कोई वास्ता नहीं है।”
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
उत्तराखंड : सीएम धामी का सख्त रूख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट
ढाका में होगी टी20 टक्कर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज़ के लिए किया अपनी टीम का ऐलान; दखें पूरी टीम
गुरुग्राम: चैंबर बनाने के लिए जमीन देने की मांग पर वकीलों ने शुरू की भूख हड़ताल
गुरुग्राम: हरियाणा से तंजानिया में होगा आर्गेनिक उत्पादों का निर्यात, काजू व कॉफी का आयात
मप्र में पहली बार साकार होगी ऑक्सीजन गार्डन की संकल्पना, इंदौर में लगाए जाएंगे लाखों पौधे