रांची, 10 जुलाई (हि.स. )। प्रदेश की राजधानी रांची के होटल रेडिसन ब्लू में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक गुरुवार को शुरू हाे गई । इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं। बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं।
बैठक शुरू हाेने के पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुलदस्ता और प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया। बैठक में
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा, मंत्री मुकेश महालिंग, पश्चिम बंगाल राज्य के प्रतिनिधि के रूप में वहां की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य माैजूद हैं। इस बैठक में कुल 20 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एयर इंडिया ने क्या कहा?
पति दिल्ली का और पत्नी यूपी की ऊपर से आधार 500 के पुराने नोट जैसा, दिल्ली में प्रवासी बिहारी भयंकर कन्फ्यूज
जिस बेटी के लिए सब किया, वही मेरी बात नहीं मान रही थी... जानें राधिका यादव के पिता ने पुलिस से क्या-क्या कहा
बिना वाजिब वजह अलग रह रही पत्नी भरण पोषण की हकदार नहीं, इलाहाबाद HC ने गुजारा भत्ते का आदेश किया रद्द
क्रिस्टल पैलेस को मल्टी-क्लब ओनरशिप नियमों के उल्लंघन के चलते यूएफा कॉन्फ्रेंस लीग में किया गया डिमोट