नई दिल्ली, 1 मई . चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर चार विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर धीमी ओवर गति के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल 2025 में यह पीबीकेएस की पहली ओवर-रेट संबंधी गलती है.
धीमी ओवर गति के कारण पंजाब को 19वें ओवर से पहले एक अतिरिक्त फील्डर सर्कल के अंदर लाना पड़ा, लेकिन इसका असर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर नहीं पड़ा. चहल ने जादुई गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए, जिसमें उनकी दूसरी आईपीएल हैट्रिक भी शामिल रही.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने सैम करन के 47 गेंदों में 88 रन की बदौलत 18 ओवर में 177/5 रन बना लिए थे और स्कोर 200 पार जाता दिख रहा था. लेकिन चहल की फिरकी के सामने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 6 रन में गिर गए और टीम 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर हो गई.
श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी, प्लेऑफ की ओर बढ़ी पंजाब
जवाब में श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे. अय्यर इस सीजन में पंजाब के टॉप स्कोरर हैं, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने भी एक अहम अर्धशतक लगाया. इस जीत से पंजाब किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैचों में सिर्फ 4 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
कई कप्तान झेल चुके हैं ओवर-रेट की सजा
श्रेयस अय्यर से पहले इस सीजन ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स), शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस), अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), संजू सैमसन और रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स), रजत पाटीदार (आरसीबी), और हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) जैसे खिलाड़ी भी ओवर-रेट के दोषी पाए जा चुके हैं.
पंजाब किंग्स अब 4 मई को धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी.
—————
दुबे
You may also like
Dry Fruit Market: भारत की एक ऐसी जगह जहां सिर्फ 30 रुपये किलो मिलती है काजू-बादाम. जानिए उस स्थान का नाम 〥
लोगों का पैसा डूबने से मचा हाहाकार, भारत का ये चर्चित बैंक हुआ बंद, देखें 〥
Tecno Camon 40 Premier Battery Life and Charging Test Results: A Mixed Bag
IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने विजयी पारी खेलकर रचा इतिहास,CSK के घर में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला
सैम क्लैफलिन ने 'हंगर गेम्स' फ्रैंचाइज़ से अपनी भावनात्मक जुड़ाव की बात की