कोलकाता, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । कूड़े के ढेर पर तड़प रही एक नवजात बच्ची को बुधवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक ने मौत के मुंह से बचा लिया। घटना हावड़ा के बाली इलाके के पंचानंतला में, विवेकानंद सेतु के नीचे स्थित कचरा डंप के पास हुई।
ई-रिक्शा चालक चंदन मल्लिक रोज की तरह अपने वाहन से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि कूड़े के बीच एक नवजात बच्ची पड़ी है। बच्ची का शरीर गंदगी और कीड़ों से घिरा था, मानो वह कई घंटे से वहां बेसहारा पड़ी हो। चंदन मल्लिक ने कुछ राहगीरों की मदद से बच्ची को तुरंत नजदीकी निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन से चार घंटे से बच्ची वहां पड़ी थी। कीड़े लग चुके थे। हमने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया। जिसने भी यह किया है, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मासूम को वहां किसने छोड़ा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री? ट्रंप के टैरिफ वार पर कांग्रेस का तीखा हमला
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर