रायपुर, 28 अप्रैल . राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों बीती देर रात हुई बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है . मौसम विभाग ने आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बादल के गरजने और बारिश होने की संभावना जताई गई है. बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम में इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभावित है.
मौसम विज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज यानी 28 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना हैं . वहीं एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने और वज्रपात होने की सम्भावना है . इसी के साथ प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है. उन्होंने बताया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है. इसके साथ ही, एक उत्तर-दक्षिण दिशा में विस्तारित द्रोणिका विदर्भ से लेकर मन्नार की खाड़ी तक लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है. इसके अलावा, एक अन्य निम्न दाब की द्रोणिका उत्तर प्रदेश से बंग्लादेश तक लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1°C जगदलपुर में दर्ज किया गया.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
Petrol-Diesel Price: कम हुए या बढ़ गए हैं दाम, आज ये है आपके शहर में कीमत
वह 6 चीजें जिन्हें सपने में देख लिया तो भिखारी भी बन जाता है राजा, रातोंरात पलटती है किस्मत' ⤙
राजस्थान के इस जिले में ब्रांडेड कंपनी की एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स का भंडाफोड़, खाद्य विभाग ने 23 हजार से ज्यादा बोतलें की नष्ट
Snooker World Championship: Ding Junhui Eliminated, Si Jiahui Advances to Quarterfinals
क्यों नहीं फोड़ती महिलाएं नारियल? संतान सुख से है इसका सीधा कनेक्शन, जब तोड़ें तो करें ये काम' ⤙