यमुना पुल बंद होने के चलते बीमार बुजुर्ग को व्हीलचेयर से ले गए परिजन हमीरपुर 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यालय का यमुना पुल एक बार फिर चर्चा में है। पुल बंद होने पर एक 75 वर्षीय वृद्धा फूल कुंवर को बीमार हालत में व्हीलचेयर पर बैठाकर 700 मीटर लंबा पुल पार करना पड़ा। लेकिन दुर्भाग्यवश, कानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रेमेडी मुहाल निवासिनी फूल कुंवर ने गलती से इलेक्ट्रॉल समझकर सलफास खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन यमुना पुल पर मरम्मत कार्य के कारण शनिवार और रविवार को वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहता है। ऐसे में परिजन 40 किलोमीटर का लंबा रास्ता न अपनाकर 700 मीटर लंबा पुल व्हीलचेयर के सहारे पार कर महिला को लेकर पैदल निकले और फिर वाहन से उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी। कार्यदाई संस्था पीएनसी के तय समय सीमा के अनुसार हमीरपुर में यमुना पुल की मरम्मत 14 जून से जारी है, जो 21 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान हर शनिवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पुल बंद रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराएˈ
टैक्सी ड्राइवर ने सड़क पर घायल लड़की की जान बचाई, फिर मिला अनमोल सम्मान
कन्नौज में पत्नी का प्रेमी संग भागने का प्रयास, हाईवे पर हुआ हंगामा
अमेरिका के 10 शहर, जहां सबसे कम बेरोजगारी, भर-भरकर मिल रही लाखों की सैलरी वाली जॉब्स
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले करने का उपाय, घर में ही मौजूद हैं नुस्खेˈ