– मुतवल्ली के खिलाफ छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष से शिकायत
रायपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) ।गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र के लगभग 30 से अधिक मुस्लिम परिवारों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज से मुलाकात कर खुद को समाज से बहिष्कृत किए जाने की शिकायत की है। डॉ. सलीम राज ने कहा कि गरियाबंद के कुछ परिवार हैं जिन्हें मुतवल्ली के द्वारा उनको धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। मुतवल्ली केवल मस्जिद का केयरटेकर है। मुस्लिम समाज के लोगों को समाज से बाहर करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी और उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें पद से बर्खास्त भी किया जाएगा।
गुरुवार दोपहर बाद गरियाबंद जिले से रायपुर पहुंचे पीड़ित मुस्लिम परिवारों ने एक लिखित शिकायत पत्र डॉ सलीम राज को सौंपा। उन्होंने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि तथाकथित 22 जमात का सदर कहलाने वाला अल्तमश सिद्दीकी विगत तीन वर्षों से नगर गोबरा नयापारा, राजिम और फिंगेश्वर पेड़ा गांव के कुछ सुन्नी मुस्लिम परिवारों पर दबाव बनाकर स्वयं को सदर के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास कर रहा है। सदर के रूप में मानने से इनकार करने उसने बिना किसी सबूत और वैध कारण के लगभग 30 मुस्लिम परिवारों को मुस्लिम समाज से जबरन बहिष्कृत कर दिया है।जिसकी वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना और अमानवीय व्यवहार का सामना करना पर रहा है
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि वे अशरफी व वारसी परिवार को पंथीय विचारधारा के हिसाब से हम साहबाओं के अलावा हजरत अली को तरजीह देते हैं। इसको लेकर अल्तमश सिद्दीकी उन्हें शिया होने का इल्ज़ाम लगाकर लोगों को भ्रमित किया हुआ है। इन परिवारों को कब्रिस्तान, मस्जिद, विवाह समारोह, सामूहिक दावत और सामाजिक संबंधों में पूर्ण रूप से बहिष्कृत कर दिया गया है। साथ ही रोटी-बेटी का रिश्ता खत्म कर दिया गया है। पीड़ितों ने अल्तमश सिद्दीकी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
________
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
भारतीय वर्कर्स को कब तक मिलेगा अमेरिका का ग्रीन कार्ड? सरकार ने खुद बताया
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान˚
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी˚
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚