भोपाल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कर्ज, भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बाेला है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आराेप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की हालत चिंताजनक और शर्मनाक हो चुकी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले दो वर्षों में प्रदेश को कर्ज के ऐसे दलदल में धकेल दिया है, जहाँ से उबरना कठिन होता जा रहा है।
जीतू पटवारी ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश में जनसंख्या अनुपात के हिसाब से सबसे ज्यादा कर्जदार राज्य मध्य प्रदेश है। सीएम मोहन यादव जनता के नाम पर कर्ज लेते हैं और उसका इस्तेमाल विधायकों की तनख्वाह बढ़ाने, मंत्रियों के घरों के सौंदर्यीकरण, महंगी गाड़ियां खरीदने, 1000 करोड़ के विज्ञापन और 5000 करोड़ के आयोजन करने में कर रहे हैं। पटवारी ने सरकार काे घेरते हुए कहा कि सरकार का हर विभाग और हर योजना कमीशनखोरी पर चल रही है। किसानों को कर्ज मुक्ति और समय पर खाद देने के वादे किए गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई ठोस प्रयास नहीं किया। कानून व्यवस्था ध्वस्त है, देश में सबसे ज्यादा अपहरण मध्य प्रदेश में, लेकिन सरकार पूरी तरह मौन है।
पीसीसी चीफ ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की गतिविधियां हास्यास्पद हो चुकी हैं – कभी सड़क किनारे भट्टा खाते हुए, कभी तलवार घुमाते हुए, कभी सब्जी खरीदते हुए वीडियो बनवाकर जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। हाल ही में एक आईटी पार्क को महज़ 10 लाख रुपये सालाना किराए पर दे दिया गया, जबकि उससे लगभग 1.75 करोड़ रुपये मासिक आय होती है। यह प्रदेश की संपत्तियों को कौड़ियों के भाव बेचने जैसा है। नशामुक्ति अभियान की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने तारीख दी, लेकिन उन्हीं दिनों में प्रदेश में सबसे ज्यादा नशा होता रहा। आज मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जहाँ महिलाएं भी सबसे ज्यादा शराब पीने को मजबूर हैं और ड्रग्स का सबसे बड़ा कारोबार यहीं फल-फूल रहा है। कुपोषण और गरीबी में भी मध्य प्रदेश देश में सबसे ऊपर है। लाखों बच्चे और महिलाएं कुपोषण से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट में व्यस्त है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विफल, भ्रष्ट और गैर-जिम्मेदार सरकार की पोल जनता के सामने खोलती रहेगी और जनहित के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी