जबलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लॉर्डगंज थाना अंतर्गत एक वृद्ध महिला को झांसा देकर दो युवकों ने सोने की चेन लूट ली। पुलिस के अनुसार यह लूट गुरूवार सुबह मुख्य मार्ग पर भूरामल धर्मशाला के पास उस समय हुयी जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक वृद्ध महिला को चाकू-छुरी चलने का झांसा देकर सोने की चेन ली।
लार्डगंज पुलिस के अनुसार शेषनाग मंदिर के सामने रहने वाली सुधा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह घर से पैदल लाखा भवन दर्शन करने जा रही थी। सुबह 8 बजे जैसे ही मेन रोड में भूरामल धर्मशाला के आगे पहुंची उसी समय सड़क के किनारे 2 युवक एक मोटर सायकल में बैठे मिले। सुधा को देखते ही उनमें से एक युवक मोटर सायकल से उतरकर उससे बोला कि लक्ष्मी भंडार के पास चाकू-छूरी चल रही है। काफी भीड़ जमा है। पुलिस आने वाली है। आप अपनी चैन उतारकर रख लो। उसने अपनी चैन उतार ली। तभी दोनों में से एक लड़के ने उससे कहा कि चैन दीजिये, उसे रूमाल में बांधकर देता हूं। महिला ने अपनी चैन अज्ञात लड़के को दे दी। महिला ने जब चैन वापस मांगी तो दोनों मोटर सायकल चालू कर भागने लगे। महिला ने मोटर सायकल रोकने का प्रयास किया, लेकिन मोटरसाइकिल में रफ्तार होने से वह गिर गयी थी। दोनों आरोपित भाग गए।
पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। पुलिस का कहना है शीघ्र आरोपी पकड़े जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी है। वृद्ध महिलाओं को शिकार बनाने के लिए लुटेरे इस तरह की वारदात पूर्व में भी कर चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास